Site icon NewSuperBharat

हिमाचल प्रदेश में कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश, बाकी 6 जिलों में मौसम साफ……

शिमला / 22 अगस्त / न्यू सुपर भारत /

धूप की चमक : हिमाचल प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है, और शिमला में आज सुबह से कई दिनों बाद अच्छी धूप देखने को मिली है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज से अगले 3 दिनों तक प्रदेश में मानसून की गतिविधियां कम रहेंगी।

हल्की बारिश की संभावना : मौसम विभाग के अनुसार, आज कांगड़ा, सिरमौर, सोलन, शिमला, कुल्लू, और मंडी के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, प्रदेश के अन्य 6 जिलों में मौसम साफ रहेगा और वहाँ बारिश की कोई संभावना नहीं है।

आगे का पूर्वानुमान : अगले दो दिनों, यानी कल और परसो, पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटे के दौरान भी केवल इक्का-दुक्का जगह पर हल्की बारिश हुई है।

मानसून की वापसी : IMD के मुताबिक, 25 अगस्त से मानसून फिर से एक्टिव होगा और 28 अगस्त तक प्रदेशभर में बारिश की गतिविधियाँ बढ़ जाएंगी।

Exit mobile version