Site icon NewSuperBharat

इन जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट जारी,बढ़ेगी गर्मी, बारिश के आसार नहीं…….

शिमला / 25 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश में आज से अगले चार दिनों तक एक बार फिर लू चलने की आशंका है। मौसम विभाग ने आज चार जिलों ऊना, बिलासपुर, सोलन और सिरमौर के कुछ क्षेत्रों में हीट वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।इन जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, राज्य में 29 मई तक तेज धूप रहेगी.

इससे तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होगी। IMD ने आज के लिए 4 जिलों और कल यानी 26 व 27 मई को 6 जिलों और 28 मई को 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जाहिर है, इससे अगले चार-पांच दिनों में पहाड़ों में गर्मी बढ़ेगी। फिलहाल, पिछले दो-तीन दिनों में प्रदेश में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है. इसके असर से तापमान में थोड़ी गिरावट आई और बीते कल को छोड़कर इससे पहले निरंतर सात दिन तक हीट वेव महसूस की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक 30 मई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 30 मई को हल्की बारिश संभव है। लेकिन इससे पहले गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. शिमला में भी बीती रात हल्की बारिश हुई. इससे शिमला का मौसम सुहावना हो गया है.

Exit mobile version