Site icon NewSuperBharat

संजौली का सरस्वती पैराडाइज स्कूल से प्रिंटिंग प्रेस संपर्क मार्ग हुआ वन वे

शिमला / 30 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत //

जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने अधिसूचना जारी कर बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, संजौली शिमला के संपर्क मार्ग सरस्वती पैराडाइज स्कूल के पास वर्षा शालिका से बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय-हिमालयन मोटो क्वेस्ट-आरकेएम एंटरप्राइजेज-पतंजलि आउटलेट-ठाकुर किराना स्टोर से चिल्ड्रन पार्क के नजदीक प्रिंटिंग प्रेस की ओर जाने वाली सड़क पर यातायात को “वन वे” वामावर्त (एंटी क्लॉक वाइज) किया गया है।

उन्होंने कहा कि आम जनता, स्कूल जाने वाले बच्चों की सुरक्षा तथा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी संजौली में यातायात के सुचारू प्रवाह के मध्यनजर इस मार्ग को “वन वे” अधिसूचित किया गया है।

Exit mobile version