शिमला / 15 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल प्रदेश में रविवार को मौसम ठंडा रहा. रोहतांग, कोकसर, धर्मशाला में धौलाधार समेत प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है। शिमला, कुल्लू, चंबा समेत निचले इलाकों में हल्की बारिश और धर्मशाला में अंधड़ चला। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, सोमवार को राज्य में भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की ऑरेंज अलर्ट भी जारी की गया है । 16 अप्रैल को भी मौसम खराब बना रहेगा।
17 को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जबकि 18 अप्रैल से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 19 और 20 अप्रैल को फिर येलो अलर्ट जारी किया गया है। शिमला और ऊपरी इलाकों में पारा लुढ़क गया है। रविवार को जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया। रविवार सुबह रोहतांग दर्रा, धर्मशाला में धौलाधार सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश दोपहर तक जारी रही।हालांकि, मनाली से केलांग के बीच अटल टनल रोहतांग से होकर वाहनों की आवाजाही जारी रही।