Site icon NewSuperBharat

सुक्खू ही नहीं उनके मंत्री और विधायक अली बाबा के 40 चोर की तरह लूट रहे प्रदेश को : राकेश जमवाल

मंडी / 10 दिसम्बर / राजन पुंछी ///

मुख्यमंत्री सुक्खू ही नहीं उनके मंत्री और विधायक प्रदेश के खजाने को अली बाबा के चालीस चोरों की तरह लूटने में लगे हैं। “प्रदेश को कर्ज के तले दबाने, झूठे वादों और ठगी के लिए यह सरकार जनता की दोषी है। हिमाचल का खजाना सीपीएस और अन्य फिजूलखर्ची पर लुटाया जा रहा है, जबकि आम जनता के लिए कोई राहत नहीं है। मुख्यमंत्री सुक्खू का नाम प्रदेश में ‘नौटंकी मास्टर’ और देश-विदेश में एक विफल प्रशासक के रूप में चर्चित है।”

प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर आयोजित जश्न को लेकर भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर विधायक राकेश जमवाल ने कहा कि “कांग्रेस के पास पहले राहुल गांधी जैसा ‘पप्पू’ था, जो भाजपा का प्रचार करने के लिए काफी था। अब हिमाचल में दूसरा ‘पप्पू’ मुख्यमंत्री के रूप में मिल गया है, जो झूठे दावों से जनता को गुमराह कर रहा है।”उन्होंने बिलासपुर में 11 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे जश्न पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह जश्न असल में झूठी गारंटियों, मित्रवाद और जनता के साथ धोखे का उत्सव है।

राकेश जमवाल ने कहा, “यह जश्न जनता की उम्मीदों और प्रदेश की आर्थिक स्थिति के साथ खिलवाड़ का प्रतीक है। कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और सोचें कि क्या इस सरकार ने प्रदेश को आगे ले जाने का कोई काम किया है। अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है, तो उन्हें भी इस जश्न का बहिष्कार करना चाहिए।”उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे भाजपा का साथ दें और इस झूठी सरकार की नाकामियों को उजागर करें। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अगर महिलाओं को ₹1500 मिले, युवाओं को रोजगार मिला, गोबर ₹2 किलो और दूध ₹100 में बिका, तो इस जश्न में जाएं। अन्यथा, भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश के लिए आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश को लूटने और बर्बाद करने वाली इस सरकार के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

Exit mobile version