November 16, 2024

95% लैब टेक्नीशियन बिना किसी प्रमोशन के सेवानिवृत होने की चिंता को लेकर जनरल हाउस आयोजित

0

मंडी / 16 नवंबर / राजन पुंछी //

95% लैब टेक्नीशियन आज भी बिना किसी प्रमोशन के सेवानिवृत हो जाते हैं। इसी चिंता को लेकर ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट संगठन का जनरल हाउस रविवार को कला केंद्र बिलासपुर में हुआ । प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज व सभी जिलों से आए हुए सदस्यों ने इस जनरल हाउस न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई बल्कि सभी ने अपने -अपने विचार व मांगे भी रखी। इस जनरल हाउस को ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट संगठन हिमाचल प्रदेश के प्रधान  राजन भीमटा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें वरिष्ठ उप प्रधान  पंकज शर्मा, महासचिव यशवंत कुमार, जॉइंट सेक्रेटरी  सुभाष, कोषाध्यक्ष  रविंद्र ठाकुर, कानूनी सलाहकार अमरजीत शर्मा और प्रेस सेक्रेटरी  मनोज कुमार  शामिल हुए। जनरल हाउस में 

चीफ लैब टेक्नीशियन / एमएलटी  Gr. 1  के पदों को 45 से 95 करने की मांग प्रमुख रही क्योंकि 95% लैब टेक्नीशियन बिना किसी प्रमोशन के सेवानिवृत हो जाते हैं। हाउस में सभी ने  लैब टेक्नीशियन की पोस्टें भरने के लिए, एमएलटी Gr. I/ चीफ लैब टेक्नीशियन की प्रमोशन के लिए और लैब असिस्टेंट की प्रमोशन के लिए मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री जी का संगठन की ओर से आभार व्यक्त किया ।

 प्रदेश इकाई ने जनरल हाउस के सफल आयोजन के लिए ऑल इंडिया मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट संगठन ने बिलासपुर इकाई के प्रधान श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ प्रधान श्री रविंद्र ठाकुर व समस्त कार्यकारिणी का धन्यवाद किया। इसमें मंडी, कांगड़ा, सोलन, ऊना, चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, शिमला व प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के इकाइयों के सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *