तेंदुए ने गौशाला में घुसकर 2 भेड़ों को उतारा मौत के घाट
मंडी / 08 नवंबर / राजन पुंछी //
तेंदुए ने एक गौशाला में घुसकर 2 भेड़ों को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि गौशाला के अंदर 4 भेड़े बंधी हुई थी। तेंदुए की भनक लगते ही ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया। खबर मिलते ही संबंधित खंड अधिकारी उम्मीद सिंह और वन रक्षक सुरभि रात को ही मौके पर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार फोरेस्ट डिपार्टमेंट पनारसा के तहत आने वाली ग्राम पंचायत जलाकाशना के जला गांव में एक तेंदुआ बीती रात करीब 12 बजे एक गौशाला में जा घुसा।
मजेदार बात यह रही कि तेंदुए के गौशाला में घुसते ही गौशाला का दरवाजा अपने आप बंद हो गया। ग्रामीणों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर गौशाला के दरवाजे को और मजबूती के साथ बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग पनारसा की टीम ने रात करीब 2 बजे मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम को इसकी सूचना दी। वाइल्ड लाइफ कुल्लू की टीम ने आज सुबह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और ट्रेंकुलाइज्र की मदद से तेंदुए को बेहोश करके उसका सुरक्षित रेस्क्यू करके उसे जांच के लिए चिकित्सालय भेज दिया है। डीएफओ मंडी वासु डोगर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गौशाला में चार भेड़ें थी जिसमें से तेंदुए ने दो को मार दिया है जबकि बाकी दो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
नर तेंदुए की उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही संबंधित खंड अधिकारी उम्मीद सिंह और वन रक्षक सुरभि रात को ही मौके पर पहुंच गए थे। कुल्लू वन्यजीव प्रभाग की टीम जिसमें डॉ सुब्रमण्यम, चमन लाल, देश राज, जय प्रकाश और कमल द्वारा सुबह के समय बचाव कार्य शुरू किया गया और लगभग दो घंटे के बाद बचाव कार्य सफल रहा। बचाव अभियान डीएफओ वाइल्ड लाइफ कुल्लू राजेश और एसीएफ नवजोत सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। उधर, गांव में तेंदुए की आवाजाही से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण बच्चों को घर से दूर नहीं जाने दे रहे हैं साथ ही शाम के समय लोग अकेले खेतों पर भी नहीं जा रहे है।वहीं डीएफओ मंडी वासु डोगर ने भी लोगों को सतर्क रहने को कहा है।