सरकार के दो साल के जश्न की तैयारी को लेकर बड़सर काँग्रेस पार्टी की बैठक आयोजित : पवन कालिया
नूरपूर / 8 दिसंबर / रघुनाथ शर्मा //
हिमाचल प्रदेश में सरकार के दो साल पूरे होने पर काँग्रेस पार्टी बिलासपुर जिला में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। बड़सर विधानसभा क्षेत्र की काँग्रेस पार्टी की बैठक मैहरे में आयोजित की गई। यह बात पवन कालिया ने प्रेस के माध्यम से बताया।
कालिया ने बताया इस बैठक में काँग्रेस पार्टी के नेता सुभाष ढटवलिया सहित काँग्रेस पार्टी के नेताओं ने भाग लिया तथा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रूप रेखा तैयार की। इस कार्यक्रम में बड़सर विधानसभा क्षेत्र से विभिन्न कार्यकर्ता कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुभाष ढटवलिया ने इस मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार की उपलब्धियां का भी जिक्र किया तथा शानदार कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व सरकार को बधाई भी दी।
इस मौके पर संजय लखनपाल, कमल पठानियाँ, पवन शर्मा, नरेश लखनपाल, डैनी जसवाल, सहित विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित रहे। काँग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सुक्खू की सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं पूरी करवाई है। इस मौके पर काँग्रेस के ब्लाक प्रधान संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शानदार दो साल के कार्य के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व सरकार को बधाई भी दी।
कालिया ने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्ष सुमन भारती भी मौजूद रहे। बैठक में तय हुआ कि बिलासपुर रैली में बड़सर विधानसभा क्षेत्र से लगभग ढाई हजार कार्यकर्त्ता भाग लेंगे। बैठक में ये भी तय हुआ कि गाड़ियों में कहाँ कहाँ से कैसे कितने कार्यकर्त्ता जायेंगे। टिप्पर दाँदडूं से एक बस और बाकी छोटी गाड़ियां, मक्कड़ करेर से भी एक बस औऱ गाड़ियां, नैन रप्पर्ड दरकोटी से होते हुए,एक बस समताना धंगोटा,एक बस बिझड़ी महारल जमली धबिरि से होते हुए जाएगी।