हमीरपुर / 08 नवंबर / न्यू सुपर भारत //
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, परवाणु और पंचकूला की विभिन्न कंपनियों में कई पदों को भरने के लिए अलायंस जॉब एजेंसी 14 नवंबर को आईटीआई हमीरपुर में साक्षात्कार लेगी। आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया कि सिनर्जी कंपनी के पदों के साक्षात्कार में वैल्डर, फिटर और सभी मैकेनिकल टेªडों के फ्रेश आईटीआई डिप्लोमाधारक उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। एमटी ऑटोक्राफ्ट कंपनी में फिटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, टैªक्टर मैकेनिक, एमएमवी और मशीनिस्ट के फ्रेश आईटीआई डिप्लोमाधारक उम्मीदवार पात्र होंगे।
माइलस्टोन कंपनी के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या 3 वर्षीय डिप्लोमाधारक फ्रेश उम्मीदवार साक्षात्कार दे सकते हैं। इंडिया सर्किट लिमिटेड कंपनी के लिए दसवीं पास, बारहवीं पास, आईटीआई डिप्लोमाधारक और इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमाधारक फ्रेश एवं अनुभवी उम्मीदवार पात्र होंगे।
कांटिनेंटल डिवाइसस इंडिया लिमिटेड कंपनी के लिए दसवीं पास, बारहवीं पास और आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक्स के फ्रेश उम्मीदवार साक्षात्कार दे सकते हैं।
साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार से 20 हजार रुपये तक मासिक मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा ईपीएफ, ईएसआई, ओवर टाइम भत्ता, अन्य भत्ते, वर्दी, सुरक्षा किट, सस्ता खाना और कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि इच्छुक युवा अपने बायोडाटा, समस्त मूल प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड और इन सभी दस्तावेजों की 3-3 छाया प्रतियों एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आईटीआई हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222609 पर संपर्क किया जा सकता है।