November 26, 2024

एनएच निर्माण की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी बारी के महाड़े गांव में रास्ते पर बह रहा टूटी नाली का पानी

0

हमीरपुर / 25 नवंबर / रजनीश शर्मा //

नेशनल हाइवे नंबर-3 के निर्माण कार्य में लापरवाही का खामियाजा महाड़े गांव के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। निर्माण के दौरान नाली टूटने से पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे गांव के करीब 20 घरों के लोग परेशान हैं। यह पानी न केवल आवाजाही में बाधा बन रहा है, बल्कि स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आम लोगों के लिए खतरा भी पैदा कर रहा है, जिससे यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो रहे हैं।

रास्ते पर फिसलकर घायल हो रहे लोग

ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते पर लगातार बह रहे पानी के कारण स्कूली बच्चों और बुजुर्गों के लिए आना जाना मुश्किल हो गया है। कई लोग इस पानी की वजह से फिसलकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार निर्माण कंपनी से इस बारे में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

नहीं सुन रही निर्माण कंपनी

ग्रामीणों का आरोप है कि नेशनल हाइवे निर्माण कंपनी का वाटर विंग उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी शिकायतों के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है। इस लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। लोग प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।

जलशक्ति विभाग ने दिलाया भरोसा

इस मामले पर जलशक्ति विभाग के बारी मंदिर सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार ने कहा कि निर्माण कंपनी को टूटी नाली की मरम्मत करने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *