January 22, 2025

 ऐतिहासिक कोल्हूसिद्ध मंदिर पर डाल दी गई टीन की छत , एनएच निर्माण कंपनी कर रही पुनर्निर्माण

0

हमीरपुर / 22 नवंबर / रजनीश शर्मा //

नेशनल हाइवे नंबर तीन के निर्माण कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुए  ऐतिहासिक कोल्हूसिद्ध मंदिर का पुनर्निर्माण इन  दिनों चला हुआ है। एनएच निर्माण कंपनी  के सुपरवाइजर श्रीकांत ने बताया कि  मंदिर पर नए सिरे से टीन  की छत पड़ चुकी है और अगले एक सप्ताह में पुनर्निर्माण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने जताया पूर्व विधायक राजेंद्र राणा का आभार

स्थानीय ग्रामीणों रघुबीर सिंह चौहान , जसवंत सिंह, संजीव कुमार, सुनील चौहान , देश राज चौहान , भूमि राज चौहान, हरबंस सिंह, बलवंत चौहान , जय राज चौहान , प्रीतम चौहान , प्रताप चंद , प्रमोद चंद, रजनीश शर्मा , जगदीश चौहान , हेमराज, पुरषोत्तम चौहान, राकेश कुमार, रिंकू चौहान, महिला मंडल बारीं  तथा अन्य सामाजिक संगठनों ने निर्माण कंपनी द्वारा खंडित  मंदिर  को लेकर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा द्वारा दिए सहयोग पर आभार व्यक्त किया है। राजेंद्र राणा ने सख्त लहजे में प्रशासन और निर्माण कंपनी को कोल्हूसिद्ध मंदिर को लेकर लोगों के आक्रोश को समय रहते शांत करने के लिए कहा था।

अब तक कोल्हूसिद्ध बचाओ अभियान में इनका मिला समर्थन

इस बीच पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, मोक्ष धाम कमेटी  महिला मंडल बारी, महिला मंडल झणिक्कर मंदिर कमेटी बारी, मंदिर कमेटी टोणी देवी, व्यापार मंडल  और अन्य सामाजिक संगठनों ने कोल्हू सिद्ध मंदिर को पहुंचे नुकसान को लेकर विरोध जताया था। लगातार दबाव के बाद निर्माण कंपनी मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए सक्रिय हुई थी।

टाइल वर्क और रेलिंग भी शीघ्र लगे :  रघुबीर सिंह चौहान 

इस बारे में कोल्हू सिद्ध मंदिर के मुख्य पुजारी रघुबीर सिंह चौहान ने बताया कि मंदिर में छत डाल दी गई है। उन्होंने मांग की है कि निर्माण कंपनी टूटी हुई टाइल और रेलिंग को भी शीघ्र ठीक करवाए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *