January 22, 2025

कांग्रेस नेता प्रेम कौशल का भाजपा अध्यक्ष नड्डा पर आरोप: जनता को गुमराह करने का प्रयास

0

हमीरपुर / 21 नवंबर / रजनीश शर्मा //

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के विषय में दिए गए वक्तव्यों को जनता को गुमराह करने का प्रयास करार देते हुए पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि नड्डा पूर्व की भाजपा सरकार के शासन काल की नाकामियों और प्रशासनिक कुव्यवस्था के परिणामस्वरूप अब सामने आ रहे परिणामों का ठीकरा कांग्रेस सरकार के सर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिस केस में हिमाचल भवन को उच्च न्यायालय द्वारा अटैच करने का फैसला सुनाया गया वह भाजपा सरकारों के कार्यकाल में ही मिस हैंडल हुआ और इसी के साथ पर्यटन विकास निगम के होटलों को मुनाफे में लाने के लिए भी जय राम सरकार ने कोई प्रयास नहीं किया।

कौशल ने कहा कि आर्थिक सुधारों को अंजाम देने में लगी कांग्रेस सरकार का विरोध करने वाले भाजपा नेता वास्तव में प्रदेश हित की बजाए भाजपा हित को आगे रख कर राजनीति कर रहे हैं नहींउन्होंने कहा कि खनन और शराब माफिया का बोलबाला भी बी जे पी सरकार के शाशनकाल में ही था जिसके चलते लगातार तीन वित्तिय वर्षों तक शराब के ठेकों की नीलामी नहीं की गई जबकि सुक्खू सरकार ने शराब तथा खनन माफिया पर लगाम लगा कर 2200/करोड़ का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया।कौशल ने कहा कि भाजपा के तमाम आरोपों और दुष्प्रचार का 11दिसंबर को बिलासपुर में होने जा रही रैली में कांग्रेस पार्टी माकूल जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *