November 16, 2024

जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से श्रमिक कल्याण बोर्ड से निर्माण मजदूरों को मिलने वाला लाभ हुआ बंद : जोगिंदर कुमार

0

हमीरपुर / 15 नवंबर / रजनीश शर्मा //

शुक्रवार को हिमाचल भवन सड़क एवं अन्य निर्माण मजदूर यूनियन (संबंधित सीटू) की हमीरपुर ब्लॉक कमेटी की बैठक ज्योति बसु भवन में संपन्न हुई l बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य अध्यक्ष जोगिंदर कुमार ने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से लेकर अब तक श्रमिक कल्याण बोर्ड से निर्माण मजदूरों को मिलने बाले लाभ बंद हो गए हैं l कई – कई बार कल्याण बोर्ड की बैठकों में मजदूरों के लाभ जल्द से जल्द जारी करने को लेकर फैसले लिए गए परंतु धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है l श्रमिक कल्याण बोर्ड के जिला अधिकारी ही बोर्ड के फैसलों को नहीं मान कर मनमर्जी के नियम बनाकर मजदूरों को परेशान कर रहे हैं l

मजदूरों को ई केवाईसी के नाम पर परेशान किया जा रहा है, जब मजदूर ई केवाईसी करवा कर श्रमिक कल्याण बोर्ड के कार्यालय में जाते हैं तो फिर कोई और औपचारिकता के लिए फिर से बुलाया जाता है और कई – कई चक्कर लगाने के बाद भी मजदूरों को लाभ नहीं मिल रहे हैं। मजदूरों का समय और पैसे बोर्ड द्वारा बर्बाद करवाए जा रहे हैं l बोर्ड की बैठकों में चर्चा के उपरांत लिए फैसलों लागू नहीं किया जा रहा है जिससे मजदूरों में भारी रोष है

उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर मजदूरों के दो सालों से जमा लंबित लाभ 12 दिसंबर तक जो कि कल्याण बोर्ड द्वारा निर्धारित समय है में जारी नहीं किए तो श्रमिक कल्याण बोर्ड के मुख्य कार्यालय शिमला का अनिश्चित काल के लिए घेराव किया जायेगा l अब मजदूर कल्याण बोर्ड के साथ आर पार की लड़ाई के लिए कमर कस चुके हैं l बैठक को यूनियन के जिला सचिव रंजन शर्मा ने भी संबोधित किया l बैठक में कमल कुमार, नीलम, सुमन, किशोरी लाल, रजनीश, प्रताप सिंह, किरण, सुषमा, रेखा सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *