Site icon NewSuperBharat

धनेटा, सिल्ह, मझीण तथा साथ लगते क्षेत्रों में 19-20 को बाधित रहेगी बिजली

हमीरपुर / 15 फरवरी / न्यू सुपर भारत

विद्युत सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि 19 और 20 फरवरी को नादौन के विद्युत सब स्टेशन में उपकरणों को बदलने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते 11केवी फीडर धनेटा, सिल्ह, मझीण और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
 सहायक अभियंता ने बताया कि 11केवी फीडर नादौन, भूंपल, बड़ा, कोहला, सेरा, जलाड़ी और इनके साथ लगते क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Exit mobile version