राज्य संग्रहालय की होगी रेट्रोफिटिंग : उपायुक्त
शिमला / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ आपदा प्रबंधन प्रणाली के तहत आपदा न्यूनीकरण प्रस्तावों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि भूकंप के दृष्टिगत चौड़ा मैदान स्थित राज्य संग्रहालय की रेट्रोफिटिंग की जानी प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत राष्ट्रिय प्रौद्योगिकी संसथान हमीरपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हेमंत विनायक को विशेषज्ञ नियुक्त किया गया है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को विशेषज्ञ के साथ परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा ताकि भवन की रेट्रोफिटिंग जल्द से जल्द शुरू की जा सके।
उन्होंने कहा कि आपदा न्यूनीकरण के तहत ही मृदा संरक्षण के लिए पौधों की नर्सरी तैयार की जा रही है इन पौधों का प्रयोग मृदा संरक्षण के लिए उन स्थानों पर किया जाएगा जहाँ बरसात के समय भूस्खलन हुआ है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस संदर्भ में विस्तृत कार्य योजना तैयार करने को कहा।
उपायुक्त ने कहा कि शिमला शहर में यदि आपदा के कारण एक सड़क बंद होती है तो उस स्थिति में हमारे पास वैकल्पिक मार्ग नहीं है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को वैक्लपिक मार्ग निर्माण के सम्बन्ध में विस्तृत अभ्यास करने को कहा ताकि आने वाले समय में उन सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर सड़कों का निर्माण किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रवीण वर्मा,अधिशाषी अभियंता रवि भूषण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।