April 24, 2025

धर्मशाला में 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय युवा उत्सव

0

धर्मशाला / 23 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

38वां राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आगाज 28 दिसम्बर 2022 को खेल परिसर धर्मशाला में होगा। इस तीन दिवसीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर आज डीसी ऑफिस आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त आईएएस प्रोबेश्नर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि उत्सव में राज्य भर से लगभग 450 प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें 300 लड़कियां और 150 लड़के अनुमानित हैं, राज्यस्तरीय युवा उत्सव में अव्वल रहने वाले खिलाड़ी कर्नाटक में होने वाले राष्ट्र स्तरीय उत्सव में भाग लेंगे ।

उन्होंने बताया कि युवा उत्सव कार्यक्रम में प्रदेशभर से युवा कलाकार शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, अर्धशास्त्रीय संगीत, नाटक-एकांकी, भाषण प्रतियोगिता व नृत्य तथा लोक-नृत्य, सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति देंगे। युवा उत्सव में गैर-प्रतियोगी कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगी नृत्य व संगीत कार्यक्रम भी होंगे।

कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी एनपी गुलेरिया ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में कलाकारों की कला को परखने को कला क्षेत्र के अनुभवी जज मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *