November 16, 2024

शनान में उर्जा सरंक्षण पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

0

शिमला, 13 नवम्बर / एन एस बी न्यूज़


शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज एसजेवीएनएल द्वारा शक्ति सदन एसजेवीएनएल कारपोरेट कार्यालय परिसर शनान में आयोजित उर्जा सरंक्षण पर राष्ट्रीय जागरूकता अभियान के तहत राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।


उन्होने कहा कि आज की युवा पीढ़ी उर्जा संरक्षण के संदेश को चारो ओर पहुंचा सकती है, जिससे बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा । उन्होने कहा कि देश के सात लाख स्कूलों में उर्जा संरक्षण के बारे में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । उन्होने बताया कि प्रदेश के अठारह हजार स्कूलों में से पन्द्रह हजार स्कूलों तक एसजेबीएनएल की पंहुच बनी हुई है ।


उन्होने कहा कि देश के सबसे ज्यादा उर्जा संरक्षण एवं उत्पादन करने वाला प्रोजैक्ट एसजेवीएनएल ही है । धर्मशाला में हाल ही में हुई इन्वैस्टर मीट में सबसे ज्यादा एमओयू, एसजेवीएनएल के साथ हस्ताक्षरित किए गए । उन्होने बताया कि उर्जा संरक्षण सीमित है, जिसे काफी समय तक चलानें के लिए हमें भरसक प्रयास करने पड़ेंगे ।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एसजेवीएनएल टीम के प्रयासों की सराहना की ।


एसजेवीएनएल द्वारा आयोजित इस वर्ष श्रेणी ‘ए’ में 10104 स्कूलों के 414866 विद्याथियों ने भाग लिया जबकि श्रेणी ‘बी’ में 5773 स्कूलों के 313010 विद्यााथियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।
शिक्षा मन्त्री ने दोनो श्रेणियों के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 50,000/-,द्वितीय पुरस्कार 30,000/-,तृतीय पुरस्कार 20,000/- रूपये तथा 7,500/-रूपये के प्रत्येक दस सांत्वना पुरस्कार भी वितरित  किए ।


इस अवसर पर प्रधान सचिव(शिक्षा) के.के.पंत,निदेशक उच्चतर शिक्षा अमरजीत शर्मा,एसजेवीएनएल की निदेशक गीता कपूर, अन्य अधिकारीगण,शिमला भाजपा मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा,नगर निगम के पार्षदगण व बच्चों के अभिभावक  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *