सुंदरनगर / 3 जनवरी / सचिन शर्मा
एंकर : एमएलएसएम कालेज सुंदरनगर में पुरूष वर्ग की राज्य स्तरीय हैंडबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर एचपीसीए के अंपायर अनिल गुलेरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रदेश की 9 सीनियर व 9 जूनियर वर्ग में कुल 18 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग के पहले मैच में बिलासपुर ने सोलन को एकतरफा मुकाबले में 9 के मुकाबले 29 गोलों से शिकस्त देकर जीत दर्ज की। मंडी ने हमीरपुर को 25-13 के अंतर से हराया। जूनियर वर्ग में सिरमौर ने रेस्ट ऑफ हिमाचल को कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में 10-9 से हराया।
इस मौके पर विधायक राकेश जम्वाल ने आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी और और कहा कि जहां खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है तो स्वस्थ भी रहा जा सकता है उन्होंने कहा की युवा खेलों में भाग लेकर नशे से दूर रह सकते है और प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर सकते। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आग्रह किया।
इस मौेके पर एपीएमसी के चेयरमैन व सुंदरनगर जिला भाजपा अध्यक्ष दलीप ठाकुर, महामंत्री ओम प्रकाश नायक, प्रताप ठाकुर, जितेंद्र शर्मा, हेम प्रकाश, धर्मपाल अवस्थी, कालेज प्राचार्य अजय कपूर, हैंडबाल संघ के प्रदेश महासचिव नंद किशोर शर्मा, जिला मंडी खेल अधिकारी सुरेश कुमार, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह, एसएचओ कमलकांत शर्मा, डा. शशिकांत शर्मा, अशोक भुट्टो, अशोक गौतम, नरेश कुमार, मुकेश चंदेल, रजनी शर्मा, डा. प्रवेश शर्मा व कृष्ण कुमार नेगी भी मौजूद रहे।