November 25, 2024

गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह 19 व 20 जून, 2022 को इस संदर्भ में बैठक आयोजित

0

शिमला / 10 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां रोजना हाॅल में गुरु तेग बहादुर जी की 400वीं जयंती के उपलक्ष्य मंे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह जोकि 19 व 20 जून, 2022 को रिज मैदान में आयोजित किया जा रहा है, के संदर्भ में बैठक ली।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन गुरु सिंह सभा का नगर कीर्तन, लंगर के आयोजन में पूर्ण सहयोग करेगा तथा नगर निगम शिमला, स्वास्थ्य, जल शक्ति व विद्युत विभागों को बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि गुरु तेग बहादुर जी की जयंती का सफल आयोजन संभव हो सके।


उन्होंने बताया कि लोगों के हुजूम को देखते हुए प्रदेश पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चैबंद रखने के आदेश दिए गए हैं तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम को सिख संगत के श्रद्धालुओं के लिए परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करने को कहा।

उपायुक्त ने बताया कि समारोह के दौरान पुलिस, होमगार्ड व सेना के बैंडों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा आयोजन स्थल व हेरिटेज भवनों को लाइटों द्वारा सजाया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम बाबू राम शर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चैहान, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत ठाकुर, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *