January 9, 2025

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं घर द्वार प्रदान करने की दिशा में प्रदेश सरकार के प्रयास सफल : विपिन सिंह परमार

0

पालमपुर / 3 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुढ़वा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय में 75 लाख की लागत से बने अतिरिक्त भवन के 6 कमरों का लोकार्पण कर विद्यार्थियों को समर्पित किया। 

विधान सभा अध्यक्ष ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है और युवाओं को सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए देश तथा प्रदेश को विकास के स्वर्णिम पथ पर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि व्यायाम एवं खेल इत्यादि में नियमित रूप से भाग लेते हुए नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति युवाओं को स्वावलम्बी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। नई शिक्षा नीति के लाभ कुछ समय में दृष्टिगोचर होंगे।

उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुढ़वा में वाणिज्य व विज्ञान की कक्षाएं  भी आरंभ की जायेंगी।इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजुला राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। 

मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए व स्कूल के मंच के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।
बलोटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया शुभारंभ 

इसके पश्चात विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने ग्राम पंचायत बलोटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में प्रयास सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा के लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि अप्रैल, 2022 से हिमकेयर योजना के तहत नए परिवारों का पंजीकरण पूरे वर्ष होता रहेगा। हिमकेयर कार्ड के नवीनीकरण की अवधि तीन वर्ष की गई है। 

विधान सभा अध्यक्ष ने महिला मंडल व जरूरतमंद लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चेक वितरित किये विधान सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री राहत कोष के अंतर्गत 4 महिला मंडलों को 11-11 हजार व 4 जरूरतमंद लोगों को 10-10 हजार रुपए के चेक वितरित किये। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार आम आदमी की सरकार है और आम आदमी की जरूरत को ध्यान में रखकर अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई हैं।  

इसके उपरांत विधान सभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष समस्याओं के समाधान हेतू सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। 

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रधान पुढ़वा पवन कुमार, प्रधान नौरा विकाश धीमान, प्रधांन बलोटा सीमा देवी, उप-प्रधान पुढ़वा अशोक राणा, एसएमसी अध्यक्ष मनोज, बीडीसी सदस्य राजेश मेहता, अनिल, ओंकार वालिया, सुधीर वालिया, नरेंद्र राणा, ईश्वर राणा, बीडीओ सिकंदर कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग अनूप सूद, एसडीओ जल शक्ति विभाग नीरज, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, आशा वर्कर, मेल फीमेल हेल्थ वर्कर, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, अध्यापक व बच्चों के अभिभावक, छात्र और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *