शिमला / 22 फरवरी / न्यू सुपर भारत
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने आज यहां बताया कि डाटाशीट एवं स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटिड ने फील्ड सेल्स एगजेक्टिव (मार्केटिंग) के पद निकाले हैं, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक है तथा सैलरी 10-15 हजार रुपये की बीच होगी तथा अधिक जानकारी के लिए 8556894000 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटिड जिला शिमला में डेवलपमेंट मैनेजर के पद निकाले हैं, जिनकी सैलरी 20-25 हजार रुपये के बीच होगी तथा अधिक जानकारी के लिए 7018296580, 9625555535 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अमर टैक्स में स्टोर मैनेजर, टीम लीडर, सेल्समैन व कैशियर के पद निकाले गए हैं, जिनके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं व स्नातक होना अनिवार्य है तथा इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 7018347726, 8894242771 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
अंशुल कुमार ने बताया कि एचडीबी फाइनाशियल सर्विसेज शिमला में सेल्स अधिकारी के पद निकले हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना अनिवार्य है तथा सैलरी 10-12 हजार रुपये के बीच होगी। अधिक जानकारी के लिए 7018432783, 9023151133 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रोजगार अधिकारी ने बताया कि स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटिड द्वारा मैनेजर सेल्स के पद निकाले गए हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए 9816256050 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि होटल द जायोन शिमला में हाउसकीपिंग, एफ एंड बी, सहायक टेक्नीशियन, जिसके लिए अनुभव होना अनिवार्य है और इच्छुक उम्मीदवार 9882079066 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रेडिसन होटल शिमला ने फ्रंट ऑफिस सहायक, हाउसकीपिंग के पद निकाले हैं, इच्छुक उम्मीदवार 0177-2659012 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कैफे 103 शिमला एफ एंड बी सर्विस के पद निकाले गए हैं तथा इच्छुक उम्मीदवार 9816697781 पर सम्पर्क कर सकते हैं।