Site icon NewSuperBharat

स्टाफ सदस्य को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ईमानदारी की दिलाई शपथ: मनीष कुमार

झज्जर / 29 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

एलडीएम झज्जर मनीष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता अध्यक्षता में शुक्रवार को बहादुरगढ़ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कार्यालय में बहादुरगढ़ ब्लॉक के विभिन्न बैंक कर्मियों एवं म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के स्टाफ सदस्य को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत ईमानदारी की शपथ दिलाई गई।

 सभी उपस्थित कर्मचारियों एवं अन्य लोगों ने यह शपथ लिया कि वह अपने जीवन में ईमानदारी सर्वोत्तम नीति का पालन करेंगे। वह ना तो भ्रष्टाचार करेंगे ना ही भ्रष्टाचार को होने देंगे। इसके साथ ही उपस्थित सभी बैंक कर्मियों के साथ जिले के ऋण संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। सभी बैंक कर्मियों ने सरकार द्वारा प्रायोजित सभी प्रकार के ऋण आवेदनों को शीघ्र अति शीघ्र निपटाने का एलडीएम झज्जर को आश्वासन दिया।

Exit mobile version