December 23, 2024

सरसों की बिजाई के लिए एसएसपी खाद उपयुक्त : एसडीएम

0

बहादुरगढ़ / 18 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

एसडीएम भूपेंद्र सिंह ने कि सरसों की बिजाई के लिए एसएसपी उपयुक्त खाद है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इसमेंं 16 प्रतिशत फास्फोरस के साथ-साथ 12 प्रतिशत सल्फर भी होता है। जो सरसों की फसल में तेल की गुणवत्ता व पैदावार को बढ़ाता है। उन्होंने उपमंडल के किसानों का आहवान किया है कि वे सरसों की बिजाई के लिए डीएपी की बजाय एसएसपी खाद का ही प्रयोग करें। यह फसल लागत मूल्य कम करता और उत्पाद अधिक देता है।

एसडीएम ने कहा कि  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की सिफारिशों के अनुसार सरसोंं की फसल को आठ किलोग्राम फास्फोरस प्रति एकड़ की आवश्यकता होती है जो कि एक बैग एसएसपी (16 प्रतिशत )प्रति एकड़ डालने से पूरा हो जाता है। जबकि डीएपी के एक बैग में 23 किलोग्राम फास्फोरस होता है जो कि सरसोंं की लगभग तीन एकड़ बिजाई के लिए प्रर्याप्त है।

परंतु यह देखने मेंं आया है सरसों की बिजाई से हमारे किसान दो एकड़ में ही एक बैग डीएपी डाल देते हंै। जिससे किसानोंं का व्यर्थ मेंं ज्यादा धन खर्च हो जाता है। उन्होंंने बताया कि खाद की मात्रा भी अधिक डाली जाती है जिससे कि भूमि की उर्वरा शक्ति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। सभी किसान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी सलाह के अनुसार एक बैग एसएसपी प्रति एकड़ प्रयोग करें और  एक बैग डीएपी का प्रयोग तीन एकड़ सरसोंं की बिजाई के लिए करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *