जिला ऊना में 26,757 व्यक्तियों को दी जा रही वृद्धावस्था पेंशनः डीसी
डीसी की अध्यक्षता में बचत भवन में मनाया गया जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस
उत्कृष्ठ कार्यों के लिए जिला के 12 वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
ऊना / 01 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का आयोजन आज बचत भवन में धूमधाम के साथ किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने की। इस कार्यक्रम में जिला के वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज व राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं। जीवन भर जुटाया अनुभव व ज्ञान का खजाना बांटकर बुजुर्ग समाज को एक नई ताकत प्रदान करते हैं। डीसी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक खुद को कभी भी असहाय महसूस न करें क्योंकि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं को निपटारा करने को प्रतिबद्ध है। अपने ज्ञान व आत्मबल के जरिए वह जिला प्रशासन का विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में मार्गदर्शन करें, जिससे कि जिला उन्नति के पथ पर आगे बढ़ सके।
12 वरिष्ठ नागरिकों को किया गया सम्मानित
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला के 12 व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने वालों में स्वतंत्रता सेनानी सत्या मित्र बख्शी, सत्या भूषण बख्शी, प्रेम आश्रम ऊना की सिस्टर सैलिना, सिस्टर वीना, सिस्सत लता शामिल रहीं। इसके अलावा अरनियाला लोअर निवासी समाज सेवक जीत कौर, कोटला कलां निवासी शांति देवी, अप्पर बसाल निवासी समाज सेवक रामधन तथा मंगत राम, विकास नगर निवासी जेपी जोशी व ऊना निवासी देव राज सैणी को सम्मान प्रदान किया गया। हिमोत्कर्ष संस्था के प्रदेशाध्यक्ष तथा वरिष्ठ पत्रकार कंवर हरि सिंह को भी समाज सेवा के क्षेत्र में उनके कार्यों के लिए डीसी संदीप कुमार ने पुरस्कार प्रदान किया।
75 वर्षीय सीता देवी ने किताब भेंट की
कार्यक्रम के दौरान 75 वर्षीय मलाहत निवासी सीता देवी ने ऊना पर लिखी अपनी किताब उपायुक्त ऊना संदीप कुमार को भेंट की। सीता देवी ग्राम सेविका के पद से सेवानिवृत हुई हैं। इस दौरान उन्होंने डीसी को अपनी नौकरी व जीवन के अनुभवों के बारे में विस्तार से बताया।
प्लास्टिक का प्रयोग न करने का दिया संदेश
जिला स्तरीय वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम में जिला प्रशासन ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को कपड़े के बैग वितरित किए गए और उनसे प्लास्टिक मुक्त अभियान में भरपूर सहयोग देने की अपील की गई। इस अवसर पर डीसी संदीप कुमार ने कहा कि 2 अक्तूबर से देश भर में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने जा रहा है। ऐसे में सभी वरिष्ठ नागरिक अपने परिवार के सदस्यों को प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के डॉ. निखिल तथा आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. निशा ने वरिष्ठ नागरिकों को खान-पान व दिनचर्या से संबंधित टिप्स भी दिए ताकि वह सेहतमंद जीवन व्यतीत कर सकें। कार्यक्रम में डीएसपी अशोक वर्मा, जिला कल्याण अधिकारी सुरेश शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल व चमन के साथ-साथ सीनियर सिटिज़न फोरम ऊना के अध्यक्ष जीआर वर्मा, महासचिव देवराज सैणी, पैंशनर्स संघ के रमेश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-00-