February 19, 2025

लासी में बनेगा खेल मैदान – खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने किया ऐलान

0

बिलासपुर / 6 नवंबर / न्यू सुपर भारत

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ग्राम पंचायत दाबला के गांव गलासी में दाबला व ग्राम पंचायत कोठी के युवाओं द्वारा आयोजित मिलन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर युवाओं ने राजेंद्र गर्ग का भव्य स्वागत किया। मिलन समारोह को संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि गांव गलासी में जल्द ही एक खेल मैदान बनेगा।

इस मैदान के बनने से युवाओं को अपनी खेलों को निखारने का अवसर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने युवाओं को खेल किट देने का भी ऐलान किया। गर्ग ने  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखारने व उन्हें शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से खिलाड़ियों में धैर्य व संयम विकसित होता है।

खेलों से युवा वर्ग अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए परिपक्व हो जाता है। युवा वर्ग में असफलता का भय भी दूर होता है। खिलाड़ी जब किसी प्रतियोगिता में असफल हो जाता है तो मायूस होने की बजाय वह सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहता है। प्रदेश सरकार युवाओं के लिए सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कर रही है।

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि नशे के बढ़ते प्रचलन के कारण दिशाहीन हो रही युवा पीढ़ी को सही दिशा देने के लिए खेलों को अधिक महत्व देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस गांव में खेल मैदान बन जाने युवाओं को लाभ तो होगा ही साथ ही क्षेत्र के बुजुर्ग लोगों को घूमने तथा आपस में मिल बैठकर बातचीत करने के लिए भी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश शर्मा तथा क्षेत्र के सैंकड़ों युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *