धर्मशाला / 28 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
स्वीप की जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा गन्धर्वा राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 7 नवंबर को धर्मशाला के इंडोर स्टेडियम में विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बेडमिंटन, टेबल टेनिस व हॉकी एवं एथलेटिक्स से जुड़े खेलों का आयोजन जिला युवा एवं खेल विभाग के तत्वाधान से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन खेल प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के बारे में जागरुक करना और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि युवाओँ को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा यह विशेष पहल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने जिला के युवाओं का आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।
प्रतियोगिता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला युवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा एनपी गुलेरिया से 9418024168 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी इंटरनेट लिंक https://bitly-lc/2v7ri पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।