November 25, 2024

वैश्विक Corona महामारी के 2 वर्ष बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन : Mahendra Singh Thakur

0

धर्मपुर / 16 जून / न्यू सुपर भारत

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शहीद कैप्टन दीपक गुलेरिया रा० व० मा० पा० चोलथरा में अंडर-19 (छात्राओं) की वार्षिक खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता भराड़ी जोन धर्मपुर -। व रा० व० मा० पा० समौड़ में अंडर-19 (छात्राओं) की वार्षिक खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जोन धर्मपुर-।। का शुभारंभ किया।

इस मौके उन्होंने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के 2 वर्ष बाद इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेटियाँ अनमोल हैं और इनके बिना समाज की कल्पना करना असंभव है। उन्होंने कहा कि बेटियों का समाज में सर्वोच्च स्थान हैं। उन्होंने कहा की एक समय था जब बेटियों को पढ़ाई लिखाई जैसी सुविधाओं से वंचित रखा जाता था परन्तु आज बेटियाँ हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहीं हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है, जितना कि पढ़ाई-लिखाई का। यह बेहद खुशी की बात है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं, अपितु उनके स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न और स्वस्थ रहेंगे तभी वे पढ़ाई-लिखाई की ओर अधिक ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि आज वही राष्ट्र आगे बढ़े सकता है जिसका युवा स्वस्थ है। इसलिए प्रत्येक को अपनी व्यस्तताओं के बावजूद खेल के लिए समय निकालना चाहिए तथा नशे जैसी बुराईयों से दूर रहना चाहिए ।

उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई “अग्निपथ” योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से देश के युवाओं का सेना के तीनों बलों में जाने का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार इस योजना से 10 लाख युवाओं को सेना में रोजगार के अवसर प्रदान करने जा रही है। इस मौके उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बरच्छवाड़ में 35 करोड़ की लागत से बन रही प्री कोचिंग सैनिक अकादमी का कार्य भी प्रगति पर है और शीघ्र ही इसका शुभारंभ किया जाएगा। यह सैनिक अकादमी युवाओं को सैन्य सेवाओं और अर्ध सैन्य बलों में प्रवेश के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी। उन्होंने इस मौके पूर्व रक्षा प्रमुख जनरल विपिन रावत को भी याद किया।

सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा और सुविधा
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आज के दौर में सरकारी स्कूलों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध है । इसके साथ ही अध्यापकों की योग्यता भी उच्चतम् है। इसलिए उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि वे अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने अभिभावकों और अध्यापकों को विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि इसे समाज के सामुहिक प्रयासों से ही रोका जा सकता है।

जन शिकायतों का निवारण
महेंद्र सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के टपोहल, बाल्हड़ा, निचली तनेड़, उपरली तनेहड़, हरयाण नाल-।, हरयाण नाल-॥, तरोह नाला, श्री लंका, धवाली नाला, झींडूधार, धारड़ी में वीरवार को जन समस्याएं सुनीं और अधिकतर का मौके पर समाधान किया। शेष के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से गत साड़े चार वर्षों के दौरान प्रदेश में विकास की एक नई गाथा लिखी गई है। प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों से आज धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र विकास की दृष्टि से प्रदेश में अग्रणी क्षेत्र बनकर उभरा है।महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में वर्तमान सरकार द्वारा साढे चार वर्षों में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक वर्ग का बिना भेदभाव से एक समान विकास किया गया है तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं । जनसमस्याओं का ईमानदारी के साथ समाधान करने का प्रयास किया गया है, जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है।

बागवानी क्षेत्र में उभरा धर्मपुर
हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों के किसानों व बागवानों की आर्थिकी को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रदेश में एचपी शिवा प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से प्रदेश के सात जिलों में बागवानी से किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ हो रही है। प्रदेश के निचले क्षेत्रों के लिए यह परियोजना न केवल बागवानी के नए द्वार खोल रही है, बल्कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए घर बैठे स्वरोजगार का भी एक अहम जरिया साबित हो सकता है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ किसानों व बागवानों से बड़े स्तर पर एचपी शिवा प्रोजेक्ट के साथ जुडने का आह्वान किया।

145 करोड़ से होगा सकरैण, ठोठू तथा समोड़ खड्डों का तटीकरण
धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सकरैण, ठोठू, समोड़ व मलौड़ खड्डों के तटीकरण पर 145 करोड़ रुपये खर्चे जाएंगे। इसके लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा यह कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इससे बड़ी मात्रा में किसानों की उपजाऊ जमीन का बचाव होगा और उन्हें बड़ी सुविधा होगी।

स्वास्थ्य जल शक्ति मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में धर्मपुर में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि इस कार्य काल में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 45-45 करोड़ की लागत से धर्मपुर और संधोल में बन रहे 100 बिस्तर वाले अस्पताल व 50 बिस्तरों वाले टीहरा और मण्डप अस्पताल के साथ ही 25 करोड़ की लागत से बन रहे 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धाड़ का कार्य प्रगति पर है।

पेयजल
उन्होंने कहा कि धर्मपुर की बेहतर पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए 109 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना टौर खोला और 122 करोड़ की कमलाह – मण्डप योजना का निर्माण किया जा रहा है। इस योजना के तहत लाभान्वित पंचायतों के साथ लगते क्षेत्र में जल स्रोतों के संवर्धन और सुधार का कार्य भी किया जाएगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जल जीवन मिशन में हर घर को नल से शुद्ध जल पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश में 90 फीसदी से अधिक लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। हिमाचल को इस शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार से 750 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि मिली है।

सिंचाई
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 32 करोड़ की उठाऊ सिंचाई योजना भी स्वीकृत हुई है, जिसका शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा। इस योजना से प्रत्येक खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी।

जल शक्ति मंत्री ने कहा कि टीहरा-बसंतपुर क्षेत्र में जनता को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 200 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इनमें 100 करोड़ रुपये की ऊठाऊ सिंचाई योजना टीहरा और 100 करोड़ रुपये की उठाऊ सिंचाई योजना बसंतपुर जल्द शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के बनने से क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इससे कृषि योग्य भूमि के लिए बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी।

महेंद्र सिंह ठाकुर ने क्षेत्र की जनता से धर्मपुर की विकास यात्रा में साथ मिलकर चलने का आह्वान किया ताकि यहां के विकास कार्यों को न केवल आगे बढ़ाया जा सके, बल्कि एक नया मुकाम दिया जा सके।

सौगातें
उन्होंने इस मौके पर ग्राम पंचायत बहरी के महिला मण्डल टपोहल को 30 हजार रुपये, महिला मण्डल निचला तनेहड़ को 40 हजार रुपये और 10 सोलर लाईटें, महिला मण्डल उपरला तनेहड़ को 40 हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की।

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया, प्रधान ग्राम पंचायत सरौण पवन ठाकुर, प्रधान ग्रांम पंचायत चोलथरा मेहर चंद गारला, प्रधान ग्राम पंचायत समौड प्रताप सकलानी, प्रधान ग्राम पंचायत सकलाना सुरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत बहरी पूजा सहित बी डी ओ बालम राम, प्रधानाचार्य रा० व० मा० पा० चोलधरा नेक राम सुमन, रा० व० मा० पा० समौड़ रजगीर, प्रधानाचार्य रा० व० मा० पा० सिद्धपुर लेखराज हाजरी, अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति राकेश पराशर, सहायक अभियंता विध्दुत विभाग आर के बिष्ठ, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, एसएमएस बागबानी रमेश ठुकराल, पंचायती राज संस्थानों के पदाधिकारी, पार्टी कार्यकर्ता तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *