November 16, 2024

छात्रों ने जूडो बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग 5 मेडल जीते

0


नंगलभुर 9 अक्टूबर (विकास) राजकीय आदर्श एसएम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा के छात्र करण और सुमित राष्ट्रीय स्कूली खेलों में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं जो कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गूगलाडा में आयोजित की गई में इंदौरा स्कूल के 6 छात्रों ने जूडो बॉक्सिंग और वेटलिफ्टिंग में भाग लिया तथा 5 मेडल जीते जिसमें करण ने जूडो में गोल्ड सुमित ने बॉक्सिंग में गोल्ड तथा अनिकेत और अनिल ने वेटलिफ्टिंग और जूडो में कांस्य पदक प्राप्त किए । स्कूल पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का प्रधानाचार्य अनिल कटोच व समस्त स्टाफ ने उन्हें सम्मानित किया । उनकी इस उपलब्धि को अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया। करण और सुमित नवंबर में नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में हिमाचल का प्रतिनिधित्व जूडो और बॉक्सिंग में करेंगे । पाठशाला का छात्र करण जो कि एक दिव्यांग छात्र है का चयन दो राष्ट्रीय खेलों रेसलिंग व जूडो में हुआ है उसकी इस उपलब्धि से विद्यालय के साथ-साथ पूरे इंदौरा क्षेत्र का नाम भी रोशन हुआ है उनकी इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य अनिल कटोच ने डीपीई नवीन ठाकुर को बधाई दी व उनके प्रयासों को सराहा । इस अवसर पर एसएमसी प्रधान रोशन लाल प्रवक्ता मोहन शर्मा मीना ठाकुर पवन कुमार नवीन ठाकुर डी.पी.  सौरभ कटोच अंकुश कुमार सुरेंद्र कुमार वासुदेव बुद्धि सिंह रतन और रवि आदि उपस्थित रहे

फोटो विजेता टीम के सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *