ऊना / 22 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
नेहरू युवा केंद्र ऊना युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आज राजकीय महाविद्यालय ऊना में देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम ऊना डॉ सुरेश जसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस प्रतियोगिता में खंड स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पहला, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। एसडीएम डॉ सुरेश जसवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा करवाई जा रही इस प्रतियोगिता से ग्रामीण युवाओं को आगे बढऩे का अवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता मे चताड़ा की कुमारी रीतिका धीमान ने पहला स्थान हासिल कर 5 हज़ार रुपये नकद पुरस्कार जीताकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का किया। जबकि खड्ड की नवजोत व कुमारी हर्षिता दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं जिन्हें क्रमश: 2 हज़ार व 1 हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
निर्णायक मण्डल की भूमिका राणा शमशेर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमोत्कर्ष संस्था, डॉ किशोरी लाल शर्मा एवं प्रोफेसर कुसुम कालिया द्वारा निभाई गई।नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डॉ लाल सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 25,000, 10,000 व 5,000 के इनाम एवं प्रशंसा पत्र देकर समान्नित किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रदेश मे प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागी का चयन राष्ट्रिय स्तर की प्रतियोगिता के लिए होगा।इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक अंकुश शर्मा, लेखकर विजय भारद्वाज, राकेश कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवी एकता रानी, बलजीत कौर और गौरव एवं अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे ।