अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कुल्लू के ढालपुर में आयोजित भाषण प्रतियोगिता
ढालपुर (कुल्लू) / 01 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व स्वामी विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन के उपलक्ष्य पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कुल्लू के ढालपुर में किया गया ।
इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय सुरेंद्र शौरी जी मुख्य अतिथि के रूप में और अखिल भारतीय किसान संघ कुल्लू के जिला अध्यक्ष लेखपाल ठाकुर जी कार्यक्रम अध्यक्ष व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज जी विशेष रूप से मौजूद रहे ।
इस प्रतियोगिता के जिला संयोजक व विद्यार्थी परिषद कुल्लू जिला के जिला प्रमुख डॉक्टर राजपाल गुलेरिया जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रांत के विद्यार्थी परिषद के सभी 18 संगठनात्मक जिलों में किया जा रहा है ।जिसके तहत कुल्लू में इसका आयोजन 1 दिसंबर 2019 को किया गया ।उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल्लू जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 60 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।और उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर अपनी बात रखी ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेंद्र शौरी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि किस तरह से आज स्वामी विवेकानंद जी का विचार पूरी दुनिया में फैल रहा है और देश का युवा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की ओर अग्रसर है!अन्त में हाल ही में हुई सामान्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया गया!