पालमपुर में होगा स्वामी विवेकानंद के जीवन-दर्शन पर भाषण प्रतियोगिता एवं प्रतिभा सम्मान समारोह
पालमपुर / 28 नवम्बर / गौरव भारद्वाज
भाषण प्रतियोगिता व् प्रतिभा सम्मान सम्मारोह की आयोजन समिति के जिला संयोजक डॉ राजपाल गुलेरिया ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट पालमपुर तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश द्वारा संयुक्त रूप से 15 नवम्बर से 12 जनवरी तक पुरे प्रदेश में स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है , 15 नवम्बर से 12 जनवरी तक आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी 2020 को कायाकल्प पालमपुर में होगा , राज्य स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 11 जनवरी और पुरस्कार वितरण समारोह 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पालमपुर में एक बड़े समारोह के साथ होगा I इस समारोह में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री जयराम ठाकुर जी, शिक्षा मंत्री तथा केंद्रीय मंत्री भाग लेंगे I प्रदेश से संबंधित सभी विधायकों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है I विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट पालमपुर के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश में पहली बार स्वामी विवेकानंद जी के समग्र चिंतन के संबंध में स्कूल तथा कॉलेज छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है I यह प्रतियोगिता दो स्तरों पर होगी उपकेंद्र तथा राज्य स्तर पर I इस प्रतियोगिता को करवाने के लिए पुरे प्रदेश में 18 उपकेंद्र बनाये गए हैं I विजेता रहे विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा I
उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी विद्यार्थी परिषद् के लिए आदर्श है!परिषद् हमेशा से उनके बताये रास्ते पे चलती आई है!इस आयोजन के माध्यम से उनके विचारों को युवा पीड़ी में ले जाने का एक छोटा सा प्रयास संगठन द्वारा किया जा रहा है!
विद्यार्थी परिषद् संगठनात्मक जिला कुल्लू में इस प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर 2019 को ब्लाक आफिस ढालपुर कुल्लू में किया जा रहा है जिसमें सभी विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग लेंगे I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी रहेंगे!कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष लेखपाल ठाकुर वह विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज रहेंगे! कुल्लू उपकेंद्र स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 11000, 7000, 5100 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे Iजिला स्तर पे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पालनपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा!
राज्यस्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 51000 रुपए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 31000 रुपए व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 21000 रुपए पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे I इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर 30 सांत्वना पुरस्कार 2100 रुपए प्रत्येक भी पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे I
इसी के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 6 अक्टूबर 2019 को प्रदेश भर में ली गई स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया गया है Iइस प्रतियोगिता में 71 स्कूलों के 2249 विद्यार्थिओं ने हिस्सा लिया था! इस प्रतियोगिता में संगठनात्मक जिला कुल्लू में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा I जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे प्रतिभागी को 5100 रुपए दूसरे स्थान के लिए 3100 रुपए और तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को 2100 रुपए पुरस्कार में दिए जाएंगे चौथे, पांचवें व छठे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को 1100 रुपए प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे I