December 22, 2024

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

0

नारायणगढ़ / 12 फरवरी / न्यू सुपर भारत

राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में प्राचार्य डॉ. देवेंद्र ढींगरा  की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति व इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संत श्री गुरु रविदास जी ने मानवता व आपसी भाईचारे का संदेश दिया। उन्होने उनकी शिक्षाओं और विचारों की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति के कन्वीनर व इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार ने संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के विचारों को विस्तार से बताते हुए सभी का धन्यवाद किया। प्रो. रेनू कुमारी ने मंच का संचालन करते हुए संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतियोगिताओं की जानकारी दी।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका भाटिया बी.ए. फाइनल, द्वितीय स्थान ज्योति एम.ए. फाइनल, तृतीय स्थान अभिषेक बीकॉम सेकंड और कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अजय एम.ए. इंग्लिश प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान जमना बीकॉम प्रथम वर्ष रहे। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. अपूर्वा चावला, प्रो. सुमन लता, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. स्वर्णजीत सिंह ने निभाई। इस अवसर पर प्रो. संजीव कुमार (अंग्रेजी विभाग) प्रो. सुभाष कुमार, प्रो. इकबाल सिंह, प्रो. नरेश कुमार, प्रो. मृदुल ढींगरा, डॉ. बलदेव सिंह प्रो. प्रिया मलिक, प्रो. राजेंद्र, प्रो. प्रवीण, प्रोफेसर राकेश, नवीन, असलम व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *