विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर 17 दिसम्बर को होगा आयोजित
बिलासपुर / 15 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने बताया कि विकास खण्ड झंडूता तथा घुमारवीं के विशेष रूप से सक्षम व्यक्ति कृत्रिम अंग बाजू या टांग लगवाना चाहते हैं तो वे 17 दिसम्बर 2021 को 9 सुबह से व्यास सदन मंडी में आयोजित निःशुल्क कृत्रिम अंग फिटमेंट शिविर में लगवा सकते है।
इस शिविर का आयोजन अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और विशेष रूप से सक्षम का शक्तिकरण विभाग तथा जयपुर फूट के सौजन्य से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो अक्षम व्यक्ति कृत्रिम अंग बाजू या टांग लगवाना चाहते है उनके कंधे से नीचे कम से कम 4 इंच हिस्सा होना जरूर है। टाँग लगवाने के लिए कुल्हे से नीचे कम से कम 4 इंच हिस्सा होना जरूरी है।
इससे सम्बंधित जानकारी के लिए तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय झंडूता तथा घुमारवीं में सम्पर्क कर सकते है।