January 6, 2025

जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए निवेशक शिक्षा पर विशेष सत्र आयोजित

0

ऊना / 4 दिसंबर / न्यू सुपर भारत /

जिला प्रशासन ऊना ने वित्तीय निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने और आम निवेश संबंधी नुकसानों से बचाव को लेकर जागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए निवेशक शिक्षा पर एक सत्र आयोजित किया। इस दौरान भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को भारतीय प्रतिभूति बाजार की विभिन्न अवधारणाओं, निवेश तकनीकों और जोखिम प्रबंधन की बारीकियों पर विस्तृत और ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की।

सत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के उप प्रबंधक शिवम जिंदल ने प्रतिभूति बाजार के प्राथमिक और द्वितीयक बाजार (स्टॉक ट्रेडिंग) की अवधारणाओं के साथ-साथ सक्रिय आय, जो निरंतर मेहनत से अर्जित होती है, और निष्क्रिय आय, जो निवेश से उत्पन्न होती है, के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने ट्रेडिंग के लिए आवश्यक ट्रेडिंग अकाउंट, डीमैट अकाउंट और बैंक अकाउंट की भूमिका पर जोर देते हुए केवल सेबी के साथ पंजीकृत ब्रोकर्स के माध्यम से ट्रेडिंग करने की सलाह दी। ब्रोकर नियुक्त करने से पहले उनके क्रेडेंशियल्स की जांच और जोखिम प्रबंधन नीतियों को पढ़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रेडिंग के साथ-साथ यूनिक क्लाइंट कोड और इससे जुड़े नियमों की जानकारी दी ताकि अज्ञानता के कारण उत्पन्न होने वाले जोखिमों से बचा जा सके।

सेबी स्मार्ट के ट्रेनर नरेंद्र सिंह जामवाल ने डमी ट्रेडिंग ऐप्स, अनचाहे ईमेल और व्हाट्सएप टिप्स जैसे डिजिटल जोखिमों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने वास्तविक जीवन के केस स्टडीज के माध्यम से यह समझाया कि कैसे लापरवाही वित्तीय नुकसानों का कारण बन सकती है और इसके बचाव के लिए स्मार्ट निवेश की रणनीतियां अपनाई जा सकती हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को वित्तीय बाजारों की व्यापक समझ प्रदान करने के साथ-साथ स्मार्ट निवेश के लिए सावधानियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम की सराहना करते हुए सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने इसे समय की मांग और भविष्य को सुरक्षित करने का बेहतर उपाय बताया। उन्होंने सेबी और एनएसई के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि जिले में इस प्रकार के और सत्र आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग वित्तीय जागरूकता और स्मार्ट निवेश की तकनीकों को समझ सकें।

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, बीडीओ ऊना केएल वर्मा, उप निदेशक कुलभूषण धीमान, उप निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. विनय, और एसडीएम हरोली विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *