December 26, 2024

कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान पहली जून तक

0


मंडी / 21 मई / न्यू सुपर भारत न्यूज़

वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा गीत-संगीत व नुक्कड़ कार्यक्रमों के माध्यम से पहली जून तक विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में गत दिवस सुन्दरनगर विकास खंड के सलापड़ कलौनी व जाम्बला, सदर के शिवा व मैहणी, बल्ह के मलथेड़ व ट्रोह, गोहर के बैला व कासण, धर्मपुर के बनेरडी व सरसकान, करसोग के सनारली व दछेण, सराज के काण्डा बगस्याड व शरण, बालीचौकी के रैश व औट, गोपालपुर के        खलारडू व नवाही तथा दं्रग के पाली व सिलग में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।


इन कार्यक्रमों में विभागीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री स्वावलम्बन, हिमकेयर, सहारा तथा खेत संरक्षण जैसी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई । कलाकारों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरंभ की गई है । मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार लगाने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। 1 करोड़ रुपये लागत तक की परियोजनाओं पर महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा पुरूषों को 25 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। इन कार्यक्रमों में कलाकारों ने लोगों को बताया कि स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना में पहले की गतिविधियों के साथ अब उन्नत डेयरी विकास, दूध व दुग्ध उत्पादों के लिए कोल्ड स्टोरेज सुविधाओं की स्थापना, कृषि उपकरणों व औजारों का निर्माण तथा रेशम प्रसंस्करण इकाई जैसी 18 नई गतिविधियां भी सम्मिलित की हैं। साथ ही सरकार ने महिलाओं के लिए पात्रता आयु 45 से बढ़ा कर 50 साल कर दी है ।  


22 से 25 मई तक के कार्यक्रम

22 मई को सुन्दरनगर विकास खंड के बीणा व खिलड़ा, सदर के पण्डोह व जागर, बल्ह के कोठी व बायर, गोहर के कांढी कमरूनाग व जहल, धर्मपुर के बसंतपुर व पपलोग, करसोग के सराहन व तेबन, सराज के लेहथाच व जैशला, बालीचौकी के नगवांई व टकोली, गोपालपुर के  जुकैण व फतेहपुर तथा दं्रग के उरला व चुक्कु में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।  23 मई को सुन्दरनगर विकास खंड के मलोह व बनवाड़, सदर के धूंमादेवी व धार, बल्ह के छातडू व कुम्मी, गोहर के धिस्ती व लोट धर्मपुर के जोढन व पिपली, करसोग के ग्वालपुर व तुमण, सराज के बहलीधार व पखरैर, बालीचौकी के झीड़ी व चैहटीगढ़, गोपालपुर गौंटा व सुलपुर तथा दं्रग के गुम्मा व रोपा, 24 मई को सुन्दरनगर विकास खंड के सलापड़ व सेरी कोठी सदर के मझवाड व भरौण, बल्ह के छातूड व कुम्मी, गोहर के तुना व शाला, धर्मपुर के सधोट व सजाओपिपलू, करसोग के महोग व नाहवीधार, सराज के झुंडी व सिल्हीबागी, बालीचौकी के फर्श व पाली, गोपालपुर के गाहर व जमणी तथा दं्रग के हारगुनैन व जिमजिमा में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबकि 25 मई को सुन्दरनगर विकास खंड के नालग व टिहरी सदर के टिल्ली व तुंग, बल्ह के कोठीगैहरी व दुर्गापुर, गोहर के नौण व चच्योट, धर्मपुर के कमलाह व कून, करसोग के पोखी व सेरी, सराज के थाना व बागाचनौगी, बालीचौकी के कोढलयास व भटवाड़ी, गोपालपुर गौंटा व रखोटा तथा दं्रग के जिल्हन व थमचयाण में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *