Site icon NewSuperBharat

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलेभर में होंगे विशेष कार्यक्रम

चंबा / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत

राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के आयोजन को लेकर एसडीएम चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया । अरुण शर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत जिला स्तरीय समारोह का आयोजन पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त डीसी राणा करेंगे ।

उन्होंने बताया कि यह समारोह प्रातः 11 बजे से आरंभ होकर दोपहर तक चलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिलेभर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उपमंडल एवं बूथ स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के साथ 18 से 19 वर्ष की आयु के भावी पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित कर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर मतदाताओं को अपने मताधिकार का सही प्रयोग करने की शपथ दिलाई जायेगी। जिला स्तरीय समारोह में भावी पंजीकृत मतदाताओं, बूथ लेवल अधिकारियों तथा क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षार्थियों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन प्रताप सिंह ठाकुर ,नायब तहसीलदार संजय साडिंल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Exit mobile version