January 9, 2025

जिला परिषद की विशेष बैठक आयोजित

0

चंबा / 8 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला परिषद चम्बा की विशेष बैठक सम्मेलन हाल चम्बा में आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता  जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी ने कीबैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा द्वारा हाल ही में प्राकृतिक आपदा व भारी बारिश के कारण जिला भर में हुए नुकसान बारे मनरेगा शीर्ष में कार्य योजनाएं जो विभिन्न खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त हुई जिस पर चर्चा करने के उपरान्त विकास खण्ड वार पारित किया गया। 

इसके अलावा बैठक में जिला परिषद सदस्यों द्वारा प्रस्तुत योजनाओं को भी अनुमोदन प्रदान किया गया I बैठक में कार्यवाही का संचालन जिला पंचायत अधिकारी एवं सचिव जिला परिषद महेश चन्द ठाकुर ने किया I इस दौरान हाल ही में शहीद हुए सीमा सशस्त्र बल में कार्यरत किहार निवासी देवराज शर्मा की आत्मा की शान्ति के लिए सदन में दो मिनट का मौन भी रखा गया

I बैठक में राजकीय महाविद्यालय तेलका में प्राध्यापकों के रिक्त चल रहे पदों को भरने बारे प्रदेश के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि प्राध्यापकों के रिक्तपदों को शीघ्र भरा जाए ताकि विद्यार्थियों की पढाई पर प्रतिकूल असर न पड़े।बैठक में उपाध्यक्ष जिला परिषद हाकम सिंह राणा,कुसुम लता,अध्यक्षा पंचायत समिति मैहला गिलमा देवी,अध्यक्ष पंचायत समिति सलूणी कंगना सेठी,जिला परिषद मनोज कुमार,ललित ठाकुर, वर्णिका,जयंती दुग्गल,सीमा नरयाल,कुमारी अंजू शर्मा,अर्चना,दुर्गी देवी, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *