December 26, 2024

देवभूमि में मेलों का विशेष महत्व – Sarveen Chaudhary

0

धर्मशाला / 21 मई / न्यू सुपर भारत

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि देवभूमि हिमाचल में मेलों का अपना महत्व है और यहां मेलों का आयोजन जनसहयोग से बड़ी धूमधाम से होता है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री आज शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सल्ली में छिंज मेले के समापन अवसर पर बोल रही थीं।  

उन्होंने कहा कि मेलों में दंगल (छिंज) का आयोजन सबसे अधिक आकर्षक का केंद्र रहता है जिसे लोग बड़ी शिद्दत के साथ देखते हैं। मेले हमारी संस्कृति और परंपरा को बनाये रखने के बहुत सुंदर तरीके से मेले का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि छिंज मेले हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं जिससे आपसी भाईचारा और प्रेमभाव बढ़ता है। मेलों में स्थानीय पहलवानों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारी अगली पीढ़ी भी प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में अपना भरपूर योगदान दे रही है।

उन्होंने मेला कमेटी को 25 हजार और स्टेज की छत के लिए डेढ़ लाख देने की घोषणा की।
     इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को भी सुना जिनमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया तथा अन्य समस्याओं को विभागाध्यक्षों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

इस मौके पर प्रधान ग्राम पंचायत सल्ली माया देवी, प्रधान ग्राम पंचायत घरोह तिलक शर्मा, मेला कमेटी के प्रधान कंुजु राम, सदस्य अनिल महाजन, राज कुमार, किशोरी लाल, रमेश चंद, दीप राज, रामधारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *