November 16, 2024

समूर कलां स्पेशल होम का समिति ने किया निरीक्षण

0

ऊना / 28 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

जिला के समूर कलां स्थित ऑबजरवेशन तथा स्पेशल होम का आज जिला स्तरीय समिति ने निरीक्षण किया और यहां रह रहे नाबालिगों को प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस ऊना सतनाम सिंह ने कहा कि समिति ने समूर कलां में बच्चों के रहने, खाने, पढ़ाई तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और यहां पाई गई कुछ कमियों को तुंरत दूर करने के निर्देश दिए। 

सतनाम सिंह ने बताया कि निरीक्षण करने गई समिति में बाल संरक्षण अधिकारी शाम लाल मल्होत्रा, एडवोकेट सुरेश कुमार तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अजय अत्री शामिल रहे। समिति ने शौचालयों तथा किचन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों से भी बात की। उन्होंने कहा कि यहां पर सर्दियों के लिए बच्चों को गर्म कपड़े तथा रजाई-कंबल आदि उपलब्ध करवाए गए तथा अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। समिति ने क्लासरूम व कॉमन रूम में मिल रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। 

इस दौरान डॉ. अजय अत्री ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *