February 23, 2025

जिला प्रशासन की ओर से स्लम एरिया सराह में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0

धर्मशाला / 07 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

जिला प्रशासन द्वारा आज ग्राम पंचायत सराह स्लम एरिया में झुग्गी-झौंपड़ियों में रहने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बच्चों सहित 400 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें दवाईयां वितरित की गई।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा जिला कांगड़ा में गलियों में घूमने-रहने वाले बच्चों की पहचान कर, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा तथा बच्चों के आधार कार्ड बनवाना, हेल्थ स्क्रीनिंग करवाना, स्कूलों में दाखिल करवाना और बच्चों को शोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा।  

इस स्वास्थ्य शिविर में बाल संरक्षण इकाई ने भी अपना सहयोग दिया तथा इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला नियन्त्रक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा 21 परिवारों के राशनकार्ड जोकि श्यामनगर धर्मशाला में पंजीकृत थे, को मौके पर रछियालू स्थित उचित मूल्य की दुकान में स्थानातंरित किया गया तथा अन्यों को राशन कार्ड बनवाने की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन हेतु जानकारी तथा आवश्यक आवेदन-पत्र वितरित किए गए।

जिला कल्याण अधिकारी ने वृद्धावस्था पैंशन और विधवा पैंशन इत्यादि आवश्यक दस्तावेज तैयार करने सम्बन्धी जानकारी दी।  

जिला नियन्त्रक, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पुरषोतम सिंह, जिला कल्याण अधिकारी रमेश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश, डॉ. रितिका अरोड़ा, मुकेश इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *