January 11, 2025

19 दिसम्बर को सिरमौर में विशेष ग्राम सभा का होगा आयोजन

0

नाहन / 16 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला सिरमौर में 19 दिसम्बर 2021 को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसके अर्न्तगत स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मनरेगा व ़राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, क्षय रोग, पोषण अभियान व एचआईवी (एड्स) पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी जिला दण्डाधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। 

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अर्न्तगत वर्ष 2021-22 के लिए आबंटित किए गए लक्ष्यों के अनुसार ग्राम पंचायत कार्य योजना को संशोधित कर ग्राम सभा में अनुमोदन करवाने के अतिरिक्त वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत कार्य योजना में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण चरण-2 से सम्बन्धित कार्य डालना, समस्त ग्राम पंचायतें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन बारे प्रस्ताव पारित करना व राजस्व ग्रामों को ओ०डी०एफ० प्लस घोषित करने का प्रस्ताव पारित करना और कचरे के निपटान हेतू एक निरंतर प्रक्रिया को चलाने के लिए स्वच्छता कर लेने का प्रस्ताव व गंदगी फैलाने एवं कचरे को जलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं को जुर्माना करने का प्रस्ताव पारित करना व ग्राम पंचायतों में कार्य करने वाले कबाड़ियों को पंजीकृत करने का प्रस्ताव शामिल हैं।

इसी प्राकर, मनरेगा व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अर्न्तगत जिन ग्राम पंचायतों में बांस की पैदावार आसानी से हो सकती है वह ग्राम पंचायतें बांस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपनी खाली पड़ी भूमि पर या स्वयं सहायता समूहों की निजि भूमि पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत अच्छी किस्म के बांस के पौधे रोपे जाने का प्रस्ताव इस ग्राम सभा में रखेंगी और सभी ग्राम पंचायतों द्वारा अपनी खाली पड़ी भूमि पर या स्वयं सहायता समूहों की निजि भूमि पर मनरेगा योजना के अन्तर्गत मोरिन्गा व ड्रमस्टिक (सहजन) के पौधे रोपे जाने का प्रस्ताव को भी ग्रामसभा में पारित किया जाएगा

मनरेगा योजना के अन्तर्गत आदर्श विद्यालयों की सूचीग्राम सभा में पारित करवाने का प्रस्ताव शामिल है।उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों द्वारा दिनांक 22 मार्च 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक वर्षा जल संग्रहण के लिए किए जाने वाले कार्यों में से शेष बचे कार्यों को इस वित्तीय वर्ष में पूर्ण किए जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में पारित करवाना व ग्राम पंचायत में स्थित प्रत्येक सरकारी भवन, संस्थान में आवश्यक रूप से वर्षा जल संग्रहण टैंक व संरचना का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित करवाना और आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के जिन परिवारों को वित्तीय सहायता स्वीकृत की जाती है

उन्हें मकान बनाने के दौरान 95 दिन का रोजगार मनरेगा योजना के अन्तर्गत उपलब्ध करवाए जाने का प्रस्ताव पारित करना सहित आवास योजना के लाभार्थियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अथवा मनरेगा योजना के अंतर्गत निजी शौचालय निर्माण हेतु 12000 रुपये की अतिरिक्त सहायता देने का प्रस्ताव पारित करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, पंचायतों में क्षय रोग बारे चर्चा व अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने, पोषण अभियान व एचआईवी(एड्स) बारे चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *