December 23, 2024

जनजातीय गौरव वर्ष के तहत बीटन में विशेष ग्राम सभा आयोजित

0

ऊना / 15 नवम्बर / न्यू सुपर भारत //

भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा महान आदिवासी नेता भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “जनजातीय गौरव वर्ष” मनाने के लिए आज हरोली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीटन में एक विशेष ग्राम सभा-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष ग्राम सभाएं देश भर के 54202 गांवों में आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों और जनजातीय समुदाय को वन अधिकार अधिनियम (FRA) के तहत प्राप्त अधिकारों और अवसरों के बारे में जागरूक करना है, ताकि वे अपने अधिकारों की बेहतर समझ रख सकें और समुदाय की भलाई के लिए सशक्त कदम उठा सकें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत आधिकारी श्रवण कुमार ने की।

श्रवण कुमार ने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 को झारखंड के खूँटी जिले में हुआ था । बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश राज के दौरान आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी और उन्हें अपने समुदाय के लोगों के बीच ‘धरती बाबा’ के नाम से जाना जाता है।

बिरसा मुंडा की जयंती पर, हमें उनके योगदान को याद करना चाहिए और उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर श्रवण कुमार ने वन अधिकार अधिनियम (FRA) के तहत प्राप्त अधिकारों, पंचायत विशेषकांक सूचकांक ( PDI)तथा ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26  के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

इसके उपरांत बीडीओ हरोली वीरेंद्र कौशल ने भी अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ करवाई गईं। सबसे पहले, सभी प्रतिभागियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन करवाया गया, जिससे उन्हें देश के मूल्यों और सिद्धांतों की याद दिलाई गई। इसके बाद, स्वच्छता और नशा-मुक्ति की शपथ दिलाई गई, जिससे लोगों को स्वस्थ जीवनशैली और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया ।

इसके उपरांत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीटन की छात्रा सानिया द्वारा  बिरसा मुंडा विषय पर, खुशबू और बलविंद्र द्वारा स्वच्छता के विषय तथा  लवप्रीत और दीक्षा द्वारा नशा मुक्ति के विषय पर विचार व्यक्त किए गएlइसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत आंवला का एक पौधा भी लगाया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों के महत्व को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर स्थानीय पंचायत द्वारा गांव के प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त व्यक्तियों तथा शहीदों के परिवारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया lअंत में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीटन की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन किया गया।इस अवसर पर बीडीसी सदस्य पवन बीटन, स्थानीय प्रधान परमजीत, एसटी मोर्चा जिला प्रधान हरी बाबा, सभी वॉर्ड सदस्य, जेई विकास खंड हरेली शिव कुमार , पंचायत सचिव बीटन रमन , सोहन लाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *