धर्मशाला / 19 जनवरी / न्यू सुपर भारत
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को धर्मशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ के संदेश के साथ मतदाताओं को मतदान के महत्व और सहभागिता को लेकर जागरूक करने को विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा ने कार्यक्रम आयोजन को लेकर गुरुवार को अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर धर्मशाला के राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम पूर्वाहन् 11.45 पर आरंभ होगा।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास रहेंगे। गीत संगीत, एकांकी, नाटकों के मंचन इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और मतदान में सहभागिता को लेकर जागरूक किया जाएगा।
बैठक में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।