विधान सभा क्षेत्र में नई सड़को के साथ पुरानी सड़कों के रखरखाब पर भी दिया जा रहा विशेष बल – सुभाष ठाकुर
वार्ड नम्बर-11 लखनपुर के गांव बैंटलु की सडक का किया निरीक्षण
बिलासपुर / 18 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
सडक की समस्या से जूझ रहे बिलासपुर शहर के वार्ड नम्बर-11 लखनपुर के गांव बैंटलु के लोगों को यातायात की सुविधा प्रदान
करने के लिए विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने सड़क का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़क का प्राकलन तैयार कर दिया गया है और शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि लोगों को आने-जाने तथा एम्बुलैंस के लिए सड़क सुविधा प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि बार्ड में सड़क की सुविधा मिलने के उपरांत लोगों को सभी मुलभूत सुविधाएं पानी, सीवरेज इत्यादि की समस्या का भी समाधान सुनिश्चित कर दिया जाएगा। उन्होेने कहा कि सरकार प्रदेश के हर गांव को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान कर मुख्य मार्गो से जोड़ने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सदर विधान सभा क्षेत्र में नई सड़को के साथ-साथ पुरानी सड़कों के रखरखाब पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।
इस मौके पर अधिशाषी अभियंता आईपीएच. अरविंद वर्मा, पूर्व नगर परिषदअध्यक्ष आशीष ढिल्लों, मण्डलाध्यक्ष हसं राज ठाकुर, पूर्व प्रधान बामटा नंदलाल चैधरी, युवा मोर्चा प्रवक्ता विनोद ठाकुर बूथ अध्यक्ष कुलवंत चंदेल के अतिरिक्त हर्ष मैहता, अंजूल शर्मा, सुरेन्द्र चैधरी, श्याम लाल कटोच, रवि, शिवदयाल के अतिरिक्त अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।