Site icon NewSuperBharat

डाक विभाग की ओर से चंबा रुमाल और चंबा चप्पल का विशेष आवरण लॉन्च

चंबा / 6 फरवरी / न्यू सुपर भारत

भारतीय डाक विभाग के तत्वावधान में विधायक पवन नैयर,मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश मीरा रंजन शेरिंग व उपायुक्त   डीसी राणा की मौजूदगी में चंबा रुमाल और चप्पल के विशेष आवरण को बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान  लॉन्च किया गया । गौरतलब है कि  डाक विभाग द्वारा जियोग्राफीकल इंडिकेशन टैग वाले उत्पादों पर विशेष आवरण जारी करने की श्रृंखला आरंभ की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलित व राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया ।कार्यक्रम में  विधायक पवन नैयर ने  कहा कि वर्तमान समय में प्रदेश के विशेष 8 उत्पादों को जियोग्राफीकल इंडिकेशन टैग प्राप्त है । जिसमें जिला चंबा को दो जीआई टैग चंबा रुमाल और चप्पल को प्राप्त हैं। जो समस्त जिला वासियों के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने यह भी कहा कि जीआई टैग एक प्रतीक है, जो किसी वास्तुकला,उत्पाद आदि को एक निर्दिष्ट स्थान से जोड़ती है और उत्पाद को उसके मूल क्षेत्र से जोड़ने के साथ उस उत्पाद की गुणवत्ता एवं विशेषता को भी बताता है।कार्यक्रम में  मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल परिमंडल मीरा रंजन शेरिंग ने कहा कि चंबा रुमाल और चप्पल के इस विशेष आवरण के अनावरण से इन कलाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  ख्याति बढ़ेगी और उत्पादों के व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों को लाभ पहुंचेगा।

कार्यक्रम में  उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा कि चुंकि चंबा रुमाल और चप्पल जीआई टैग प्राप्ति के पश्चात ये उत्पाद  विश्व ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। इन उत्पादों की बिक्री में वृद्धि और विभिन्न डिजाइनों के साथ इन्हें और अधिक आकर्षित बनाने की जरूरत है। चंबा रुमाल और चप्पल के अलावा सलूणी का मक्का और चंबा थाल को भी जियोग्राफीकल इंडिकेशन टैग मिलना संभावित है।

उन्होंने यह भी कहा कि चंबा आर्ट एंड क्राफ्ट प्रमोशन सोसाइटी जिला के विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा देने पर उत्कृष्ट कार्य कर रही है। जिसके लिए जिला में उपमंडलीय स्तर पर आर्ट एंड क्राफ्ट केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपए से भलेई  में निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट केंद्र को जल्द शुरू किया जा रहा है।इस मौके  चंबा रुमाल  के शिल्पकार अंजली वकील व चंबा  चप्पल के शिल्पकार शिवकरण चंद्रा को  भौगोलिक उपदर्शन रजिस्ट्री का प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पवन नैयर,मीरा रंजन शेरिंग मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश, उपायुक्त  डीसी राणा ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित पदम श्री अवार्ड से अलंकृत ललिता वकील को पद्मश्री सम्मान मिलने पर  उन्हें बधाई दी। इस दौरान पद्मश्री ललिता वकील ने चंबा रुमाल के प्राचीनतम इतिहास और इससे जुड़ी विभिन्न कलाओं से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के साथ अनुभव  भी साझा किए। 

कार्यक्रम में चंबा चप्पल के शिल्पकार शिवकरण चंद्रा ने भी अपने विचार रखें । अधीक्षक डाक विभाग चंबा तिलक राज ने समस्त अतिथियों को शाॅल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैयर, एडीएम चंबा अमित मेहरा,सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा रामप्रसाद शर्मा, सहायक अधीक्षक डाकघर चंबा राजीव गुरुंग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version