Site icon NewSuperBharat

परिवार पहचान पत्र की त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे विशेष शिविर

फतेहाबाद / 7 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त अजय चौपड़ा ने कहा कि 10, 11, 16, 17 और 18 दिसंबर को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरा में नये परिवार पहचान पत्र बनाने के साथ-साथ पीपीपी की त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में शिविर लगेंगे, जिन में नागरिक आसानी से परिवार पहचान पत्र से संबंधित अपना कार्य करवा सकेंगे।
ये जानकारी एडीसी श्री चौपड़ा ने बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में परिवार पहचान पत्र से संबंधित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में पीपीपी में दर्ज आय को छोडक़र परिवारों का डेटा को अपडेट करना, पीपीपी में दर्ज गलत डेटा को दुरुस्त करना, दिव्यांगजनों के डेटा को वेरीफाई करना, 55 वर्ष और उससे अधिक आयु के वे परिवार जिनकी सालाना आय एक लाख 80 रुपये से कम है, उन व्यक्तियों की जन्मतिथि को वेरीफाई करना का कार्य किया जाएगा। इसके साथ-साथ हरियाणा के जिन निवासियों का पीपीपी में डेटा रजिस्टर्ड नहीं है, उनका रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ नॉट ट्रेसेबल के रूप में चिह्नित परिवारों का सत्यापन का कार्य किया जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ एडीसी श्री चौपड़ा ने शहरी स्थानीय निकाय व ग्रामीण पंचायत के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र को लेकर आयोजित होने वाले इन शिविरों की जानकारी के लिए शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर मुनादी करवाई जाए। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के पीपीपी में कोई त्रुटि है, तो वे इन शिविरों में आकर परिवार पहचान पत्र को अपडेट करवाए, ताकि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने में उनको किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।

बैठक के दौरान एडीसी ने जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग, सभी बीईओ, क्रीड मैनेजर, जोनल मैनेजर, सहित प्रोग्रामर को शिविरों से संबंधित जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों के दौरान नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए समुचित सुविधाएं मुहैया करवाई जाए। इसके साथ-साथ शिविरों में आने वाले लोगों की परिवार पहचान पत्र से संबंधित त्रुटियों को बिना किसी देरी के दुरूस्त किया जाए।

Exit mobile version