फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्ण
बिलासपुर / 18 जनवरी / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) पंकज राय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2022 की अहर्ता तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जिला बिलासपुर के 46-झण्डूता (अ.जा.), 47-घुमारवीं, 48-बिलासपुर तथा 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्ण कर लिया गया है तथा फोटोयुक्त मतदाता सूचियां 15 जनवरी, 2022 को अंतिम रूप में प्रकाशित कर दी गई है।
उन्होंने सभी पात्र नागरिकों से अपील की कि वे अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों की जांच पड़ताल करके अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि अवश्य कर लें। इन फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का निरीक्षण कोई भी व्यक्ति जिला निर्वाचन कार्यालय, बिलासपुर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों तथा सम्बन्धित मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यालय में कर सकते है।
यदि किन्हीं पात्र नागरिकों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज न हो तो वे अपने निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम/तहसीलदार) के कार्यालय में शीघ्र फार्म न. 6 पर आवेदन कर सकते है। मृत और स्थान परिवर्तन कर गए मतदाताओं के परिवार के सदस्यों से अनुरोध है कि वे उन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फार्म-7 पर आवेदन कर सकते है। मतदाताओं का विवरण में किसी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म-8 पर आवेदन करें।
संबंधित फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम) के कार्यालयों तथा संबंधित बूथ लेवल अधिकारी से प्राप्त किए जा सकते है। प्रत्येक पात्र नागरिक टवजमत भ्मसचसपदम ।चच Voter Helpline App (VHA/NVSP/Voter Portal) की सुविधा के माध्यम से भी उपरोक्त फार्म भरकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है। उन्होंने बताया कि पंचायत व शहरी निकाय के चुनावों के प्रयोग में लाई गई मतदाता सूचियां विधान सभा/लोकसथा निर्वाचनों के लिए मान्य नहीं होती है।
उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों के नाम विधानसभा/लोकसभा निर्वाचनों में प्रयोग लाई जाने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूची जिसे 15 जनवरी, 2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित किया गया है निर्वाचन विभाग की इंटरनेट वैबसाईट http://ceohimachal.nic.in तथा Voter Helpline App. nvsp.in तथा voter portal के माध्यम से अपने व अपने परिवार के सदस्यों के नामों की फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि कर सकते है।