शहर में साफ-सफाई संबंधी कार्यों का रखा जाए विशेष ध्यान : एसडीएम
टोहाना / 30 सितंबर / न्यू सुपर भारत
उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने अम्बेडकर चौक सहित अन्य क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने अम्बेडकर चौक की साफ-सफाई व्यवस्था जायजा लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौक की सफाई व्यवस्था को निरंतर सुनिश्चित किया जा
इस दौरान एसडीएम ने लोगों से बातचीत कर शहर में साफ सफाई की व्यवस्था बारे जानकारी ली।
उन्होंने निर्देश दिए कि शहर में साफ-सफाई संबंधी कार्यों पर पूरा ध्यान दिया जाए। डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली गाडियां सभी घरों व गलियों तक पहुंचकर कूड़ा प्राप्त करें तथा इसके बाद कूड़े का निष्पादन भी सही ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के सभी पार्कों की सफाई व्यवस्था पर पूरा ध्यान दिया जाए। पार्कों के अंदर व सामुदायिक शौचालय आदि की नियमित सफाई होनी चाहिए। शहर के चौक-चौराहों की सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। बाजारों व वार्डो में योजनाबद्घ तरीके से सफाई संबंधी कार्य हों।
इससे पहले एसडीएम प्रतीक हुड्डा ने मेरी फसल मेरा ब्योरा स्कीम के तहत डेटा मिसमैच होने से विशेष गिरदावरी कर रहे कानूनगो राजेन्द्र कुमार व पटवारी रवि कुमार के साथ गांव जमालपुर शेखां में फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष गिरदावरी का कार्य कर रहे राजस्व व संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि वे विशेष गिरदावरी के कार्य को सावधानीपूर्वक करें ताकि किसानों को मंडी में फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि गिरदावरी के कार्य को समयबद्ध व सावधानीपूर्वक करें और पूरा ब्यौरा तैयार करें। उन्होंने कहा कि गिरदावरी करते समय किसान के साथ तालमेल बनाकर पूर्णतया पारदर्शी तरीके से कार्य को पूरा किया जाएं।