January 10, 2025

पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने मंडियों में धान की खरीद का लिया जायजा

0

चंडीगढ़ / 27 अक्टूबर / नीरज बाली /

पंजाब विधानसभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवा ने आज मौजूदा सीजन के दौरान धान की खरीद का जायजा लेने के लिए कोटकपूरा, धीमा वाली धीमांवाली, फिडे कलां, खारा और पक्का गांव की अनाज मंडियों का दौरा किया और किसानों तथा मजदूरों से बातचीत की।

इस दौरान स्पीकर ने डी.एफ.एस.सी. और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक के दौरान स्पीकर को बताया गया कि कोटकपूरा मंडी में 16.62 लाख मीट्रिक टन धान की आमद हुई है, जिसमें से 13.60 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है और 6.94 लाख मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

इसके अलावा जिले की 68 मंडियों और 20 अस्थायी खरीद केंद्रों के खरीद आंकड़ों के अनुसार, पनग्रेन ने 66977 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 45215.3 मीट्रिक टन, पनसप ने 48461 मीट्रिक टन, पंजाब राज्य वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 22092 मीट्रिक टन और निजी खरीद एजेंसियों द्वारा 41 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इसके अलावा खरीदे गए कुल धान में से 134635 मीट्रिक टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

स. संधवा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी भागीदारों, जैसे किसानों, आढ़तियों, मिलरों और मजदूरों को मंडियों में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और खरीद सीजन को सफलतापूर्वक और निर्बाध तरीके से संचालित करना सुनिश्चित किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *