शिमला / 15 नवंबर / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला शिमला के बाल-बालिकाओं के आश्रमों में बाल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बालिका आश्रम टूटीकंडी में एसपी शिमला मोनिका भटुंगरू ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सबको जीवन मंे एक उद्देश्य रखना चाहिए और जिन्दगी के शुरुआती दौर में खूब कड़ी मेहनत करके उस उद्देश्य को हासिल करना चाहिए, जो मेहनत करते हैं वो अवश्य अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने साइबर क्राइम के विषय में भी बालिकाओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर पहाड़ी नाटी, समूह गान, नाटक इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुति बालिकाओं द्वारा दी गई। इसके अतिरिक्त बालिकाओं द्वारा चित्रकला, मेहंदी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली बालिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश उप-निदेशक ईरा तनवर, जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल, जिला बाल संरक्षण अधिकारी रमा कंवर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष शिमला अमिता भारद्वाज, जिला विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी स्नेह लता नेगी, संरक्षण अधिकारी शिमला डाॅ. सारना गर्ग तथा परामर्श दाता मनोज कुमार सहगल उपस्थित थे।